Haryana News: हरियाणा में घर से 15 लाख और गहने लेकर भागी युवती, नोट पढ़कर घरवाले भी रह गए हैरान
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले से एक युवती घर से फरार हो गई। वो अपने साथ 15 लाख रुपए कैश और अपनी मां के सोने के गहने ले गई। वहीं परिवार वालों को उसकी किताब में नोट मिला, जिससे उसके फरार होने का पता चला।
दरअसल एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी करीब 20 साल की बेटी घर से बिना कुछ बताए 6 जून को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। उन्होंने अपनी बेटी को ढूंढा, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।
पिता ने बताया कि उन्होंने रविवार को घर पर बेटी की किताब देखी। किताब में हाथ से लिखा कागज का नोट मिला। जिसमें लिखा था कि वह अपनी मर्जी से जा रही है। क्योंकि वह बहुत दुखी है।
साथ में उसने ये भी बताया कि उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो अलमारी में से निकालने चाहे, लेकिन जब अलमारी चेक की तो उसमें रखे 15 लाख रुपए नहीं मिले। उसने अपना प्लाट बेचा था, जिसके बदले 15 लाख रुपए मिले थे। साथ ही उसकी पत्नी के सोने के आभूषण भी चेक किए तो वह भी नहीं मिले। उन्होंने कहा कि उसकी बेटी किसी के बहकावे में आकर कैश, आभूषण व दस्तावेज लेकर गई है। जिसकी जल्द से जल्द तलाश की जाए।