Haryana News: हरियाणा में युवक के सिर में ईंट मारकर हत्या, गांव के अड्डे पर करता था टायर पंक्चर का काम, जानिए क्या और कहां है मामला
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में युवक के सिर में ईंट मारकर हत्या करने मामला सामने आया है। यह घटना ताजपुर तिहाड़ गांव में मंगलवार की बताई जा रही है।
उसका शव सुबह दुकान के पीछे बणी में पड़ा मिला। मृतक युवक गांव के अड्डे पर टायर पंक्चर का काम करता था।
पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। सोनीपत में दो दिनों में यह तीसरी हत्या है।
युवक रात से था गायब
बताया गया है कि ताजपुर तिहाड़ गांव का राजेश (40) अपने गांव के अड्डे पर टायर पंक्चर की दुकान चल रहा था।
सोमवार को वह हर रोज की तरह दुकान पर आया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा।
इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। वह न तो दुकान पर मिला और न ही उसका कहीं और पता चला।
मृतक शराब पीने का था आदी
राजेश कुमार शराब पीने का आदी था। रात को उसे एक ग्रामीण ने शराब के ठेके पर देखा था। सुबह परिजनों ने ठेके पर जाकर पूछताछ की।
वहां बताया गया कि शाम को शराब लेने के बाद वह दुकान के पीछे बणी में गया था। परिजन उसे तलाशते हुए वहां पहुंचे तो उसका शव मिला।
युवक के सिर से बह रहा था खून
राजेश की मौत हो चुकी थी। उसके सिर में चोट का घाव था और खून बह रहा था। पुलिस का मानना है की सिर में ईंट से वार कर उसकी हत्या की गई है।
पास में शराब की खाली बोतल और नमकीन पैकेट भी पड़ा मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची। आसपास की जांच की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर रही है।
एसीपी ने किया मौके का निरीक्षण
टायर पंक्चर दुकान संचालक राजेश की हत्या की सूचना के बाद एसीपी जीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना किया। जांच कर रहे पुलिस कर्मियों से वारदात को लेकर बातचीत की।
साथ ही परिजनों से भी बात कर केस से जुउ़ी जानकारी ली। पुलिस अब पता लगा रही है कि रात को उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं था।
फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
सोनीपत में लगातार हो रही हत्या की वारदात
सोनीपत में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सुबह जहां ककरोई गांव में 23 साल के सन्नी की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी।
वहीं दोपहर को खेवड़ा गांव पंचायती जमीन की बोली में सरेआम गोलियां चलाई गई।
सूरज की पांच गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं एक अन्य युवक सोनू को भी गाली लगी थी।