Haryana News: हरियाणा के दादरी में युवक को दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी, तीन बदमाशों ने चलाई थी अंधाधुंध गोलियां

 
Haryana News: हरियाणा के दादरी में युवक को दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी, तीन बदमाशों ने चलाई थी अंधाधुंध गोलियां
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के चरखी दादरी के गांव कासनी में घर के सामने खड़े एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने दिया हत्या को अंजाम। गांव कासनी में 40 वर्षीय मोहित अपने घर के बाहर खड़ा था, इसी दौरान बाइक सवारों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। हत्या करके बाइक सवार मौके से फरार हुए, परिजनों ने हत्यारों का पीछा भी किया।

इस वारदात की सूचना मिलने पर दादरी एसपी दीपक गहलावत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बौंदकला थाना पुलिस सीआईए फॉरेंसिक स्पेशल स्टाफ ने मौके पर सीसीटीवी कैमरा की जांच शुरू की।

पुलिस ने मौके पर पांच खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। एसपी बोले, एक हत्यारे की पहचान कर ली गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सूचना के बाद डीएसपी देशराज, सीआईए और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है।

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की है, लेकिन अभी उनका सुराग नहीं लगा है। वहींमृतक मोहित के परिजनों में वारदात को लेकर रोष है। वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और पुलिस को डैड बॉडी भी नहीं उठाने दे रहे हैं।

गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने चेतावनी दी हे कि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे रोहतक रोड को जाम कर देंगे। पुलिस अधिकारी मौके पर लोगों को समझाने में लगे हैं।