Haryana news : हरियाणा में गली का डॉन बनने के लिए दोस्त का मर्डर, जेब से ब्लेड निकालकर गले पर मारा

हरियाणा के पानीपत जिले में रविवार रात देर रात युवक की हत्या कर दी।
 
 हरियाणा में गली का डॉन बनने के लिए दोस्त का मर्डर, जेब से ब्लेड निकालकर गले पर मारा
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के पानीपत जिले में रविवार रात देर रात युवक की हत्या कर दी। गली का डॉन बनने के दोस्त लगातार झगड़ा कर रहा था। रात को दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोस्त ने ब्लेड से 7 से ज्यादा बार हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया।

 

घायल अवस्था में युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 
युवक ने कहा था- मैं यहां का बदमाश हूं

जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में विशाल ने बताया कि वह महावीर कॉलोनी का रहने वाला है। उसका मझला भाई राजू (20) था, जोकि मोबाइल की दुकान पर काम करता था। कुछ दिन पहले राजू ने उसे बताया था कि कॉलोनी का ही रहने वाला राजन उसे कहता है कि मैं यहां का बदमाश हूं और तू कुछ नहीं है। इस बात को लेकर राजू और राजन की आपस में कई बार कहासुनी हो चुकी है।

 
जेब से ब्लेड निकालकर गले पर मारा

राजन इस बात की रंजिश रखे हुए है और लगाकर उसे धमकियां दे रहा है। रविवार रात को करीब साढ़े 9 बजे राजू मां उर्मिला को कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। विशाल भी रेलवे पार्क में रात को घूमने गया तो वहां राजू और राजन झगड़ा कर रहे थे।

जब विशाल राजू को बचाने के लिए गया तो राजन ने जेब से ब्लेड नुमा हथियार निकालकर राजू के गले और शरीर पर पर वार किया। इसके बार राजन मौके से फरार हो गया। विशाल, राजू को उठाकर अस्पताल ले जाने लगा। उसी दौरान उनका बड़ा भाई संदीप भी वहां आ गया। इसके बाद राजू को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 
नशे की लत की वजह से गई थी नौकरी
पुलिस के मुताबिक राजन आदतन नशे का आदी है। वह पहले सिविल अस्पताल में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत था। करीब 3 पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, क्योंकि वह ड्यूटी के वक्त भी शराब के नशे में धुत रहता था। उसने नशे में ही एक कर्मचारी पर हथोड़ी से हमला कर दिया था।

SHO बोले- फिलहाल आरोपी फरार

जीआरपी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी धरपकड़ में टीम में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।