Haryana News : हरियाणा में वकील से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला, पड़ोसियों को खेत पट्टे पर न देने पर जान से मारने की दी धमकी, जानिए पूरी घटना
Haryana News : हरियाणा के पलवल में एक वकील से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वकील को फ़ोन कर बिना पैसे लिए पड़ोसियों को खेत पट्टे पर नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
कैंप थाना वकील की शिकायत पर 3 नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपी के भांजा का का है आपराधिक गैंग सम्बन्ध
कैंप थाना प्रभारी उदयभान के अनुसार, प्रकाश विहार कॉलोनी पलवल (भूपगढ़ गांव) निवासी टीकाराम हुड्डा ने शिकायत दी।
उसने बताया कि वह जिला अदालत में सीट नंबर-172 पर वकालत करता है। उसके पिता ने अपने ही गांव भूपगढ़ निवासी धनीराम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।
धनीराम का मोहना गांव निवासी भांजा प्रमोद आपराधिक गैंग से जुड़ा हुआ है। उसके गुरुग्राम के टीकली निवासी रविंद्र उर्फ कालू से संबंध हैं।
जमीन पट्टे पर देने को कहा
आरोप है कि रविंद्र उर्फ कालू ने उसके व्हाट्सऐप पर कॉल करके धमकी दी है कि धनीराम के खिलाफ मुकदमे में चुप बैठ जाओ और अपने खेतों को बिना रुपए लिए पट्टे पर धनीराम को दे दो।
यदि उसे 10 लाख रुपए की रंगदारी नहीं दी तो जान से हाथ धोने पड़ेंगे।
उसके बाद कालू ने दोबारा फोन करके धमकी दी कि जान प्यारी नहीं है क्या। पीड़ित का आरोप है कि उसे यह धमकी धनीराम व उसके भांजे प्रमोद ने दिलवाई है।
वकील ने बताया जान का खतरा
शिकायत में बताया गया है कि प्रमोद के खिलाफ 15-20 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं और आरोपी के साथ 2-3 वकील भी मिले हुए हैं, जो उसकी फोन लॉकेशन आरोपियों को उपलब्ध करा रहे हैं।
पीड़ित को खतरा है कि उसे उक्त आरोपी कभी भी जान से मार सकते हैं, इसलिए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सुरक्षा दी जाए।
पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।