Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बड़ी वारदात, पूछा मोनू कौन है और फिर जमकर बरसाई गोलियां, ठेके के मालिक ने बताई पूरी वारदात

 हरियाणा में गुरुवार की रात गैंगवार हुआ। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। 
 
हरियाणा के रोहतक में बड़ी वारदात, पूछा मोनू कौन है और फिर जमकर बरसाई गोलियां, ठेके के मालिक ने बताई पूरी वारदात
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में गुरुवार की रात गैंगवार हुआ। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले में उसे ठेके संचालक का बयान सामने आया है, जिसमें यह पूरी घटना देखी। 

खबरों की मानें तो ठेका संचालक दीपक ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे सभी ठेके में बैठे थे। यहीं सभी लोग खा पी रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक बाइक पर सवार होकर वहां आए। उन्होंने पूछा मोने कौन है? जैसे ही मोनू ने कहा मैं हूं...बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चश्मदीद ने बताया कि इसके बाद  बदमाशों ने किसी को हिलने तक का समय नहीं दिया। वो गोलियां बरसाते रहे। वहीं दीपक का कहना है कि उन्होंने मेज के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। 

सीटीटीवी का डीवीआर भी लेकर हुए फरार

उन्होंने बताया कि बदमाशों के दोनों हाथों में हथियार थे। अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। कहा जा रहा है कि  हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। कहा ये भी जा रहा है कि बदमाश ठेके पर लगे सीटीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। 


बता दें कि इस फायरिंग में जयदीप, अमित और विनय की मौत हो गई है। वहीं अनुज और मनोज के पैरों में गोली लगी है। जिनका इलाज चल रहा है।