Haryana News: हरियाणा में एक बुजुर्ग की गला घोटकर हत्या, बाइक से बैटरी चोरी को लेकर दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, जानिए क्या व कहां का है मामला
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक बुजुर्ग के गला घोटकर हत्या कर दी। यह घटना बीती रात को दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान हुई थी। इस दौरान बुजुर्ग दम घुटने से छटपटाता रहा, लेकिन उसकी गर्दन को नहीं छोड़ा गया।
इससे पहले बाइक से बैटरी चोरी की शंका को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों के झगड़े में 2-3 व्यक्तियों को भी चोटें आयी हैं।
एक को गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर किया गया है। पुलिस ने डैड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र में एक परिवार की बाइक की बैटरी चोरी हो गई थी। पास ही रहने वाले युवकों पर चोरी का शक जताया गया। पहले भी इस प्रकार की वारदात हो चुकी थी।
व्यक्ति इसको लेकर दूसरे पक्ष के घर गया और वहां उलाहना देते हुए दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
बताया गया है कि इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और बुजुर्ग दयानंद (65) व बेटे मुकेश पर हमला कर दिया गया। इस बीच एक हमलावर ने पीछे से दयानंद को दबोच लिया
बुजुर्ग का इससे गला दब गया और वह छटपटाने लगा, लेकिन उसकी गर्दन नहीं छोड़ी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश को भी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
दो पक्षों में घमासान की सूचना के बाद पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक दयानंद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
दयानंद लाल दरवाजा के पास गोशाला के सामने दुकान पर पशुओं के लिए चारा काटने का काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।