Haryana News: हरियाणा में शराब पीने से रोका तो आरोपी पिता ने दबाया इकलौते बेटे का गला, शव को झांडियों में फेंका, सीसीटीवी से खुली आरोपी की पोल
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-15 में शराब पीने से रोकने पर एक युवक अपने इकलौते बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को पास में ही झाड़ियों में फेंक आया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सोनीपत के सेक्टर-15 के गुरुद्वारे का है। यहां संगीता अपने पति रुपेश के साथ रह रही थी। खबरों की मानें, तो बच्चे के मामा सुजीत और प्रिंस ने बताया कि उनकी बहन संगीता की शादी आठ साल पहले रूपेश से हुई थी। उनके परिवार में संगीता, उसका पति रुपेश, बेटा हर्षित (6) और दो बेटिया है। ये परिवार गुरुद्वारे में रह रहा है। रूपेश यहां चौकीदारी का काम करता है।
बताया जा रहा है कि शराब पीने की वजह से रुपेश की तबीयत खराब रहती थी। बाद में डॉक्टरों ने उसका लिवर खराब होने की पुष्टि की, लेकिन उसने शराब पीना बंद नहीं किया। इसी बात को लेकर संगीता और रूपेश में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
खबरों की मानें, तो रुपेश को दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी। रविवार को वह शराब के नशे में था। दोपहर बाद उनका आठ साल का बेटा हर्षित अचानक लापता हो गया। इसी दौरान रूपेश भी घर आ गया। वह शराब के नशे में धुत था। परिजनों ने उस पर शक जाहिर किया तो उससे पूछा कि हर्षित कहां हैं, तो वह इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं जब परिजनों ने सीसीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि रुपेश ही बच्चे को कंधे पर ले जाता दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि रुपेश ने ही हर्षित की हत्या की है और हत्या के बाद उसने शव को झाड़ियों में फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।