Haryana news : 18 साल से एक माह ऊपर होते ही गांव के ही युवक के साथ भागी युवती
Haryana News : हरियाणा के हिसार जिले की एक युवती 18 साल से एक माह ऊपर होते ही गांव के ही लडक़े के साथ फरार हो गई। युवती अपने सभी दस्तावेज भी साथ ले गई। युवती रोहतक में कोचिंग ले रही थी। इस बात का पता उस समय लगा, जब युवती का पिता उससे मिलने के लिए उसके पीजी पर आया।
जानकारी के अनुसार हिसार जिले के एक गांव की युवती रोहतक में कोचिंग ले रही थी और किराए पर पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सम-समय पर उसके परिजन उससे मिलते रहते थे लेकिन अब काफी समय से परिजन उसके पास नहीं आए थे। हर महीने उसका पिता उसके कोचिंग और कमरे का खर्च देने के लिए आता था।
पुलिस को दी शिकायत में युवती के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी रोहतक के मॉडल टाउन स्थित एक पीजी में रहती थी। दो सितंबर दोपहर बाद करीब तीन बजे उसका भाई बेटी को पैसे देने के लिए रोहतक पीजी में आया, लेकिन वहां पर उसकी बेटी नहीं मिली।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी भतीजी को गांव का ही एक युवक अपने साथ भगा ले गया है। युवती अपने साथ अपने सभी दस्तावेज भी लेकर गई है। उसकी बेटी की उम्र करीब 18 वर्ष एक माह है। इसका पता लगने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर युवती को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।