Haryana news : हरियाणा में 3 युवकों ने घर में घुसकर चलाई गोलियां, एक युवक को लगी गोली

Haryana news : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव भैंसवाल कलां में 3 युवकों ने घर में घुसकर गोली चला दी। एक गोली युवक को लगी है। परिजन घायल युवक को रोहतक पीजीआई लेकर गए हैं। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रोहतक पीजीआई में चल रहा इलाज
गांव भैंसवाल कलां में देर शाम अत्यंत घर घुसकर तीन युवकों ने गोली चला दी और वे मौके से भाग गया। ग्रामीण खेती का काम करते हैं। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को रोहतक के पीजीआई लेकर गए। घायल का रोहतक के पीजीआई में इलाज रहा है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।