Haryana News: हरियाणा के रोहतक में ठेके पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, दो घायल, तीन बाइक पर सवार होकर आए थे 8-9 हमलावर
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में गुरुवार देर रात तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं 2 लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत रोड पर शराब ठेके के पास रात 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है।
कहा जा रहा है कि बोहर के युवक शराब के ठेके पर थे। इसी दौरान वहां तीन बाइक पर 8-9 युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जयदीप, अमित और विनय को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अनुज और मनोज के पैरों में गोली लगी है। जिसके चलते उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस इस मामले को आपसी रंजीश से जोड़कर देख रही है और सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।