Haryana News: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर महिला समेत ट्रेन से गिरफ्तार

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (हरियाणा एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राज्यों में वांछित नशा तस्कर को एक महिला सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएसएनसीबी की रोहतक यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि 2 नशा तस्कर, सालासर एक्सप्रेस, जो जोधपुर से चलकर सालासर, रेवाड़ी से होती हुई दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन तक जाती है, उस रेलगाड़ी में एसी डिब्बे बी/4 के अन्दर बैठे हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहतक यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार व एएसआई संदीप कुमार ने शक के आधार पर डिब्बे में बैठे एक आदमी को हिरासत में लिया।


4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद


जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ ट्रेन में काले रंग का पिठ्ठु बैग को अपनी गोद में रखे हुए बैठा दिखाई दिया था। एएसआई संदीप कुमार व टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर शक के आधार पर काले रंग के बैग का निरीक्षण किया तो काफी मात्रा में मादक पदार्थ 4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम हाप्पुराम पुत्र हमीर राम वासी नाराय़ण कालोनी, जोधपुर राजस्थान बताया। वहीं, आरोपी के साथ हिरासत में ली गई लड़की ने अपना नाम अनीता (काल्पनिक नाम) वासी आबुरोड राजस्थान बताया।