Haryana : हरियाणा के अंबाला मे घिनौनी करतूत, पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, जाने पूरा मामला

 
हरियाणा के अंबाला मे घिनौनी करतूत, पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, जाने पूरा मामला 
WhatsApp Group Join Now
Haryana : हरियाणा के अंबाला में एक मामला सामने आया है जिसमे विवाहिता के साथ ससुराल वालों द्वारा अत्याचार किया गया है। विवाहिता ने पति, पुलिस से रिटायर्ड ससुर समेत ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यातनाएं का सामना कर रही पीड़िता की शिकायत पर महेश नगर थाने में ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

पीड़िता का आरोप हैं कि पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में जबरदस्ती बोतल तक डाली। स्पेन में उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाए। ससुराल वालों ने उसके जीवन को नर्क बना दिया है।

पानीपत के मतलौड़ा निवासी पीड़िता ने बताया कि गर्भावस्था में उसे पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। यही नहीं, गर्भवती होने के बाद आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगे।

जबरदस्ती बनाए संबंध

पीड़िता ने आरोप ये भी आरोप लगाए कि सुहागरात को पति नशे में धुत होकर आया और पीरियड के दौरान जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने मारपीट की। 

सुबह उठते ही दोबारा फिर जबरदस्ती संबंध बनाए और उसके साथ मारपीट करके कमरे से बाहर चला गया। जब वह गर्भवती हुई तो पति उसे छोड़कर विदेश भाग गया।

बाल्टी में डुबोया मुंह

पीड़िता ने बताया कि जब भी उसका पति विदेश से भारत आता है तो शराब पीकर मारपीट करता है। यही नहीं, एक बार को पति ने उसकी गर्दन पर तलवार रख दी। बोला कि अगर तुमने मेरा कहा नहीं माना तो शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके चील को खिला दूंगा।

साल 2020 में उसके पति ने गर्दन से पकड़ उसे पानी की बाल्टी में डूबो दिया। उस वक्त उसके परिजनों के हस्तक्षेप के कारण उसका मुंह बाल्टी से बाहर निकाला। वह मौत के मुंह से बाहर आई थी।

कई बार छेड़छाड़ की

विवाहिता ने आरोप लगाए कि ससुराल वालों ने कई बार जबरन गर्भपात भी कराया। आरोप है कि पुलिस से रिटायर्ड ससुर भी गंदी नजरों से देखता है। अश्लील हरकतें करता। कभी कमर पर हाथा मारा तो कभी दुपट्‌टा खींचा। यही नहीं, उसका ससुर फ्लाइंग किस देता है।

संबंध बनाने को मजबूर किया

पीड़िता ने बताया कि पति अपने बड़े भाई सुरेंद्र सिंह के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। जब वह साल 2022 में स्पेन गई तो वहां उसके पति ने जबरदस्ती गर्भवती किया।

कई-कई दिनों तक उसे भूखा रखता था। कमरे में बंद करके काम पर चला जाता था। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके बेडरुम और बाथरुम में कैमरे लगाए हुए हैं। ससुरालियों ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया। पति ने उसकी ऑल्टो गाड़ी को तोड़ दिया।

थाली में थूक कर खाने को देती ननद

सास ही नहीं ननद भी अत्याचार करती थी। ननद खाने में जानबूझकर थूक देती थी। खाने की थाली को जमीन पर गिरा देती थी। सास ने उसकी 6 तोले सोने की 4 चूड़ियां उतरवा अपनी बेटी को दे दी। जो आज तक भी वापस नहीं दी। महेश नगर थाने में आरोपी पति, ससुर, सास, जेठ, ननद व ननदोई के खिलाफ धारा 406,498-ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।