Haryana Honeytrap Case: हरियाणा के फरीदाबाद में कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल, मामला जान कर दंग रह जाएंगे आप
Haryana Honeytrap Case: हरियाणा के फरीदाबाद में एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर 50 हजार रुपये मांगने वाली महिला और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला ने कारोबारी का वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। सेक्टर-16 चौकी की पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है।
27 सितंबर का मामला
27 सितंबर की रात करीब दस बजे वह ओल्ड फरीदाबाद से सैनिक कॉलोनी जा रहा था। जब उसने मैगपाई के पास लघुशंका करने के लिए गाड़ी रोकी तो वहां पर एक महिला ऑटो वाले से बात कर रही थी। वह उसके पास आ गई और कहने लगी कि उसे सेक्टर-21 जाना है, वहां पर छोड़ दो। जब कारोबारी ने सेक्टर-21 जाने से मना कर दिया तो वह बादशाह खान चौक छोड़ने के लिए कहने लगी।
कार में बैठते ही महिला ने बदला रंग
कारोबारी ने महिला को बादशाह खान चौक छोड़ने के लिए लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया। इसके बाद महिला कहने लगी कि वह जैसा कहती है वैसा ही करो, वरना शोर मचाकर झूठे मुकदमे में फंसा देगी। डर के कारण कारोबारी ने वैसा ही किया, जैसा उसने कहा।महिला के कहने पर वह महिला को बादशाह खान चौक पर बिरयानी वाले के पास ले गया। वहां पर महिला ने एक बिरयानी पैक कराने के लिए कहा तो बिरयानी भी पैक कराई। फिर वह उसे सेक्टर-21 में एक गेस्ट हाउस ले गई।
कमरे में जाने के बाद...
इसके बाद महिला कारोबारी को कमरे में ले गई। महिला ने कारोबारी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया। फिर उसने उसके कहने पर उसे ओल्ड फरीदाबाद चौक पर छोड़ दिया। ये बात सामाजिक बेइज्जती और डर के कारण कारोबारी ने किसी को नहीं बताई।
50 हजार रुपये देने के लिए ब्लैकमेल
महिला ने फिर कारोबारी को फोन करके 50 हजार रुपये देने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने 50 हजार रुपये नहीं दिए तो महिला के कहने पर सेक्टर-19 पुलिस चौकी से फोन आया। फोन पर एक शख्स अपने आपको संजय तंवर बता रहा था। उसने महिला से मामला रफा-दफा कराने के लिए 50 हजार रुपये देने के लिए कहा।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
संजय तंवर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा था। कारोबारी ने अपने फोन में सभी बातें रिकॉर्ड कर ली।पुलिस ने महिला और उसके साथी संजय तंवर सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।