Haryana News Rohtak: हरियाणा के रोहतक में पूर्व फौजी की विधवा के साथ 40 लाख की ठगी, ऐसे बनाया शिकार

 
 हरियाणा के रोहतक में पूर्व फौजी की विधवा के साथ 40 लाख की ठगी
WhatsApp Group Join Now
Haryana News Rohtak:  हरियाणा के रोहतक में बड़ा मामला सामने आया है. यहां  रिटायर्ड फौजी की विधवा से 40 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. मामला रोहतक के गांव गिरावड़  का है जहां उत्तम नगर निवासी करीब 80 वर्षीय विद्या देवी ने लाखनमाजरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि उसके पति फौज से रिटायर्ड थे और उनका निधन हो चुका है। जुलाई 2022 में गिरावड़ गांव निवासी रोशनी नामक महिला और उसके दो बेटे अजय और विशांत उसके पास आए और पैसों की जरूरत बताने लगे जिसके बदले में खेती की कृषि भूमि का सौदा करने को कहा. 

विधवा महिला ने बताया कि उसके साथ बहुत बड़ी ठगी की गई है, उक्त महिला व उसके पुत्र ने पहले तो जमीन के बदले उससे पैसे लिए फिर जमीन की रजिस्ट्री करवाने से भी मुकर गए. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


बता दें कि 3 अगस्त 2022 को 1 बीघा 10 बिसवां जमीन का 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा हुआ था. जिसमें एडवांस के तौर पर 6 लाख रुपये नकद दिए गए। हालांकि पैसे आते ही आरोपियों ने जमीन का कब्जा देने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद मामला पुलिस में जा पहुंचा. जहां  शिकायत के आधार पर आरोपी महिला रोशनी, उसके बेटे अजय और विशांत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।