Haryana Crime : हरियाणा में युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी तो दोस्त ने मारा चाकू, 2 बच्चों का पिता था मृतक
Haryana Crime : हरियाणा के करनाल में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जुंडला गेट के पास चार दोस्त अपने ही घर में शराब पी रहे थे। शराब पीते-पीते ही आपस में कहासुनी हो गई। इस कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया। आरोपियों ने दो युवकों को चाकू मार दिया।
इनमें से एक 30 वर्षीय रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घर पर बैठकर कर रहे थे ड्रिंक
घायल दीपक ने बताया कि कोट मोहल्ले में हम चार लोग कल अपने ही घर पर बैठकर ड्रिंक कर रहे थे। रात करीब डेढ़-पौने दो बजे हम घर से बाहर कुछ सामान लाने के लिए निकले। इसी दौरान बहस शुरू हो गई। बहस खूनी संघर्ष में बदल गई, आरोपी ने अपना चाकू निकाला और रवि पर हमला किया।
हमने बीच बचाव किया तो उसने मेरी तरफ भी वार किया। मुझे पेट में थोड़ा सा चाकू लगा। रवि गंभीर रूप से घायल हो चुका था। आरोपी मौके से फरार हो गया था। रवि भी वहां से निकल गया था, लेकिन 10 कदम दूर जाकर गिर पड़ा और बेसुध हो गया। जिसको तुरंत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां पर रात को इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई।
दो बच्चों का पिता था मृतक
दीपक ने बताया कि रवि प्राइवेट जॉब करता था। रवि के परिवार में उसके माता-पिता और दो बच्चे हैं। जिसमें उसकी एक लड़की और एक लड़का है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिजनों का कहना है कि आरोपी का बड़ा भाई विदेश में है और आरोपी का भी पासपोर्ट बना हुआ है।
ऐसे में आरोपी कभी भी देश छोड़कर भाग सकता है। इसलिए उसका पासपोर्ट कैंसिल किया जाए, ताकि वह विदेश न भाग सके। मामले की शिकायत रात को ही पुलिस को कर दी थी। पुलिस आरोपी की तलाश में है। वहीं सिटी थाना पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।