Haryana crime : हरियाणा में युवक की हत्या, घर में पड़ा मिला खून से लथपथ शव, सिर पर चोट के निशान
![हरियाणा में युवक की हत्या, घर में पड़ा मिला खून से लथपथ शव, सिर पर चोट के निशान](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/a9cabf790d7533403820101fa59c8874.webp?width=968&height=554&resizemode=4)
Haryana crime : हरियाणा के रोहतक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव घर में पड़ हुआ मिला। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और आसपास काफी खून बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव बोहर निवासी करीब 35 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। जो घर पर अकेला रहता था। उनके पिता रामचंद्र गुरुग्राम में रहते हैं। वहीं मृतक का पत्नी के साथ अनबन होने के चलते उसकी पत्नी मायके में रहती है। फिलहाल सोनू अपने गांव बोहर स्थित मकान पर अकेला रहता था। सोमवार को सोनू का शव घर में पड़ा हुआ मिला। जब आसपास में बदबू फैली तो इसका गली-वालों को इसकी जानकारी हुई।
इसका पता लगने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि शव घर में बेड के पास पड़ा हुआ है। वहीं शव के आसपास खून बिखरा हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। ताकि हत्या की तय तक पहुंचा जा सके।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी परमजीत कौर ने बताया कि गांव बोहर में एक युवक का शव घर में गली सड़ी अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसके सिर में चोट के निशान थे और खून बिखरा हुआ था। प्राथमिक दृष्टि से युवक के सिर में चोट मारकर हत्या करने का मामला लग रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या के हिसाब से मामले में कार्रवाई कर रही है।