Haryana Crime: सिरसा के रूपावास गांव में ग्रामीणो ने पकड़े चिट्ठा तस्कर, डीलर की तलाश में पुलिस, वायरल हुआ वीडियो

 
Haryana Crime: सिरसा के रूपावास गांव में ग्रामीणो ने पकड़े चिट्ठा तस्कर, डीलर की तलाश में पुलिस, वायरल हुआ वीडियो
WhatsApp Group Join Now

Haryana news हाल ही में सिरसा के एक गांव वालों ने सूझबूझ का अनोखा प्रदर्शन करते हुए पुलिस संग मिलकर ड्रग लेने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जिसमें 3 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि पूरा मामला गांव रुपावास का है जहां 3 युवकों को 5 ग्राम 20 मिलीग्राम चिट्टे का नशा करते हुए पकड़ा गया। जबकि चौथा युवक जो असल में ड्रग डीलर था वो मौके पर फरार हो गया। नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


आपको बता दें कि गिरफ्तार युवकों की पहचान संदीप, प्रदीप, विक्रम के रूप में हुई है यह तीनों जमाल तथा आसपास के गांव के रहने वाले थे। जबकि तस्कर की पहचान विकास के तौर पर हुई है जो जमाल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गांव रुपावास में संदीप पुत्र रामस्वरूप के घर पर कई दिनों से थोड़े युवा चिट्टे के नशे की लत में आ गए थे। आसपास के ग्रामीण लोग इस नशेड़ी युवकों से काफी परेशान रहते थे। जिसके चलते ग्रामीणों ने तस्करों को रंगे हाथों पकड़ने का निर्णय लिया और उन पर नजर रखना शुरू कर दिया।

गांव वालों की मुस्तैदी आई काम

इसके बाद शनिवार सुबह ज्यों ही तीन चार युवक बाइक पर सवार होकर संदीप के घर आए तो ग्रामीणों ने इनको वहीं रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान प्रदीप पुत्र कालूराम निवासी जमाल को ग्रामीणों ने चिट्टे सहित पकड़ लिया और जमाल चौकी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद इनचार्ज रामकुमार की पुलिस की टीम भेजी जिसके आते ही प्रदीप पुत्र कालूराम सहित अन्य दोनों युवकों को भी गिरफ्तार किया गया।

बहरहाल जो आरोपी इन तीनों युवकों को ड्रग्स देने के लिए आया था वह अभी फरार चल रहा है जिसको ढूंढने के लिए पुलिस मुस्तैदी से पूरे मामले की जांच कर रही है।