Haryana Crime: नौकर बना लुटेरा...कारोबारी को बंधक बना की लाखों की लूट, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

 
Haryana Crime: नौकर बना लुटेरा...कारोबारी को बंधक बना की लाखों की लूट, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime: यमुनानगर जिले में प्लाईवुड कारोबारी को उन्हीं के नौकर द्वारा घर में बंधक बनाकर अपने साथियों के साथ लाखों की लूट करने का मामले में पुलिस ने उन चारों के स्केच और फोटो निकालकर उन पर 50 हजार  का इनाम घोषित किया है। अगर उनके बारे में कोई जानकारी देता है या उन्हें कोई पकड़वाता है तो उसे 50 हजार का ईनाम दिया जाएगा। 

 पुलिस की टीमें जांच में जुटी


इस मामले में डीएसपी ने जिले की जनता से अपील की है कि यदि कोई भी अपने घर में नौकर रखता है तो उसकी जानकारी उसका रिकॉर्ड पुलिस को दिया जाए। क्योंकि ऐसी घटनाओं के बाद ज्यादातर देखा गया है कि वैसे नौकरों का कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें भी काम कर रही हैं।


तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में हुई  कैद

आपको बता दें यमुनानगर जिले के पॉश इलाके मधु कॉलोनी में प्लाईवुड कारोबारी को उसी के घर में हथियार के दम पर बंधक बनाकर कारोबारी और उसकी पत्नी के पहने हुए सोने के गहनों को भी उतरवाया गया था। साथ ही लुटेरे घर में पड़ी लाखों की ज्वेलरी और लाखों रुपए का कैश लेकर रफूचक्कर हो गए थे।

नेपाली नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर किया कांड

वह इस वारदात को कारोबारी के नेपाली नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस वारदात में कारोबारी के घर में जाते और घर से भागते हुए चारों आरोपियों की तस्वीरें घर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। अब देखना होगा कि आरोपी कब तक पुलिस की पकड़ में आते हैं। पुलिस द्वारा अब इन  पर 50 हजार का ईनाम  भी घोषित किया गया।