Haryana Crime : ACB के हत्थे चढ़ा रेलवे मैडीकल ऑफिसर, 5 लाख रुपए रिश्वत लेता गिरफ्तार
Haryana Crime: हरियाणा के पानीपत में मरीजों को रेफर करने और बिल पास करवाने के लिए मेडिकल ऑफिसर रेलवे कर्मचारियों से मोटी रकम ऐंठता था,लेकिन इस बार यह अधिकारी पानीपत की एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया। आरोपी अधिकारी का नाम रोहित कुंडू है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी मरीजों को रेफर कर के और उनके बिल पास करवाने की एवज में १५ लाख की मांग कर रहा था, लेकिन उसे 5 लाख लेता रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीमने आरोपी को जीटी रोड स्थित हनु स्वीट्स के पास से गाड़ी में लेन देन करते हुए रंगे हाथों दबोचा है।