Haryana Crime News: हरियाणा में नाजायज संबंध के चलते कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, महिला के दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime News: अंबाला कैंट में नाजायज संबंध के चलते राम शरण नाम के व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की महिला मित्र के दोस्त को हिरासत में हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी रामशरण...

मृतक की शिनाख्त अंबाला कैंट के इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी रामशरण उर्फ काला के रूप में हुई है. रामशरण की सुबह टांगरी बांध के पास डेड बॉडी मिली. सूचना मिलने के बाद DSP आशीष चौधरी, महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह, CIA - 2 प्रभारी संदीप, कुमार, शहजादपुर CIA प्रभारी बलकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए.

जानकारी के अनुसार टांगरी बांध के निकट परशुराम मंदिर के पास रामशरण ने दुकान का निर्माण कार्य शुरू किया हुआ था. रात को रामशरण यहीं सो गया था. सुबह राहगीरों ने देखा कि रामशरण पर तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया गया है.

महिला के मित्र दिया वारदात को अंजाम

एसपी अंबाला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राम शरण का किसी महिला के साथ नजायज संबंध था. उसी महिला के मित्र प्रवीण ने कुल्हाड़ी से राम शरण की हत्या की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. इस मामले में और भी कोई स्लिंप्त मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में प्रवीण नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.