Haryana Crime News: हरियाणा में 10 महीने पहले घर में दफनाई बेटी का मिला कंकाल, साऊदी अरब से आए एक ईमेल ने खोला राज
Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां धौज थाना क्षेत्र के एक गांव घर के आंगन में एक लाश मिली, हैरानी की बात ये है कि ये लाश एक दो दिन नहीं बल्कि दस महीने पुरानी है। 18 साल की युवती का शव पुलिस ने उसी के घर के आंगन बरामद किया। पुलिस ने युवती का कंकाल बीके अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब सात सुमंदर पार साऊदी अरब से युवती के पिता का एक ई-मेल पुलिस को आया। मृतक युवती के पिता ने बीते 7 जून को पुलिस कमिश्नर को ई-मेल के जरिये शिकायत की थी। मृतक युवती के पिता पिछले काफी समय से साऊदी में ही नौकरी कर रहे है। बताया जा रहा है कि लड़की की मां ने अपने पति को कभी नहीं बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। वह जब भी अपनी बेटी से बात करना चाहते तो बीवी कोई न कोई बहाना बना लेती थी।
ऐसे में शक होने पर पिता ने साऊदी से पुलिस को एक ईमेल के जरिए शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच की और लड़की की मौत से परदा उठा। सऊदी अरब से लेटर आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना धौज को पत्र भेजकर इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने युवती की मां, उसके भाई, मामा और मामी को थाने बुलाया और उनसे गहनता से पूछताछ की।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने लड़की की मौत के बारे में बता दिया। उन्होंने बताया कि युवती 10 महीने पहले गांव के ही रहने वाले युवक के साथ लापता हो गई थी। कुछ दिनों बाद वह जब गांव में आई तो थाने में बैठकर दोनों पक्षों में फैसला हुआ। इसके बाद युवती परिवार के साथ रहने लगी। एक दिन उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बदनामी की डर से उन्होनें घर में ही उसके शव को दफना दिया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की की मौत कैसे हुई है।