Haryana Crime News: हरियाणा में लग्जरी लाइफ देखकर छोटे भाई के दोस्तों ने युवक का किया अपहरण, फिर फोन कर कहा- एक करोड़ दे दो

हरियाणा के सोनीपत के एक युवक का पानीपत बुलाकर तीन बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
 
हरियाणा में लग्जरी लाइफ देखकर छोटे भाई के दोस्तों ने युवक का किया अपहरण, फिर फोन कर कहा- एक करोड़ दे दो
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत के एक युवक का पानीपत बुलाकर तीन बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद युवक के परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और युवक को आरोपियों के चंगुल से सुरक्षित छुड़वा लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, अपहरण कांड का मुख्य सूत्राधार हिसार निवासी बास्केटबाल खिलाड़ी विष्णु राणा बताया जा रहा है। खबरों की मानें, तो विष्णु की विशाल के अमेरिका में रहने वाले छोटे भाई से दोस्ती है। दोनों के बीच अक्सर वीडियो काल पर बात होती थी। इसमें उनकी लग्जरी लाइफ देखकर ही आरोपियों ने विशाल को किडनैप करने का प्लान बनाया था। 

वहीं जांच में ये बात भी सामने आई है कि विशाल का छोटा भाई जब अमेरिका गया था तो विष्णु और अन्य ने उसे 28 लाख रुपये उधार दिए थे। पुलिस इस एंगल के विवाद की भी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें कपिल, मोहित और गौरव शामिल हैं। तीनों ही विशाल के छोटे भाई के दोस्त बताए जा रहे है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

बदमाशों ने विशाल को फोन कर पेट्रोल पंप पर बुलाया था

खबरों की मानें, तो  बदमाशों ने फोन कर विशाल को पानीपत में एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया था। वहां से वो उसे अगवा कर ले गए। फिर विशाल की पत्नी को फोन किया और उनसे 28 लाख रुपये की डिमांड की। वहीं आरोपियों ने विशाल के भाई को भी फोन किया था। उनसे बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।