Haryana Crime News: हरियाणा में बदमाशों ने अंबाला से युवक को किया अगवा, बंधक बनाकर पीटा और फिर बनाई नग्न कर वीडियो
Haryana Crime News: हरियाणा के अंबाला में एक युवक के अपहरण और उसके साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने पहले अभिषेक नाम के युवक को अगवा किया। उसके बाद उसकी लाठी डंडो से पिटाई की। आरोप है कि उसके कपड़े उतारकर वीडियो भी बनाया गया और फिर उसे बेहोशी की हालत में पंचकूला में फेंककर आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने 50 हजार रुपये की भी फिरौती मांगी।
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक शर्मा ने बताया कि जब वह अपने दोस्त सौरव और निशांत के साथ वैष्णो देवी मंदिर से लौट रहा था। इसी दौरान अंबाला में बाइक स्टैंड पर कई युवक आए और उसे जबरन अपनी कार में बैठा लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया और एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसकी बेरहमी से पीटाई की।
बदमाशों ने उसे नग्न कर अभिषेक की वीडियो भी बनाई। आरोप है कि फिर उसके ऊपर बदमाशों ने यूरिन गिराया और बेल्ट, हॉकी और डंडों से पीटा। इस बर्बरता के दौरान अभिषेक की दोनों टांगे रस्सियों से बांधकर तोड़ दी गईं। जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिषेक की मानें, तो जिन्होंने उसके साथ यह वारदात की है। उनमें राहुल वालिया, साहिल राठौर उर्फ शरीफ, रिम्पी सरदार, अनुभव सूद और वैभव उर्फ मिठू समेत कई लोग शामिल थे। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी दुश्मनी बताई जा रही वजह
कहा जा रहा है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। अभिषेक और बदमाशों के बीच अंबाला जेल में भी विवाद हुआ था। हमलावरों में से कुछ हाल ही में कुछ जेल से रिहा हुए थे और इसी दुश्मनी की वजह से उन्होंने अभिषेक को किडनैप किया और उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया।