Haryana crime news : शराब के नशे में पुलिस थाने में किया फोन, थानेदार को धमकी देते हुए कहा तुम्हें जिंदा खा जाऊंगा, फिर...
थानेदार ने कहा भी कि पुलिस थाना में मिला है आपका फोन, फिर भी दी धमकी
Haryana crime news : हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा अजीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने शराब पीकर नशे में सीधे बादशाहपुर थाना प्रभारी को फोन जा मिलाया। इतना ही नहीं व्यक्ति ने थानेदार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह उसे जिंदा खा जाएगा। इसके बाद थानेदार के साथ खूब गाली-गलौज की। बादशाहपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हुआ यूं कि बादशाहपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार शुक्रवार शाम ट्यूलिप चौक के पास ही अपनी डयूटी पर मौजूद थे। उनके साथ एएसआर्इ नरेंद्र और हेड कांस्टेबल राकेश कुमार भी मौजूद थे। तभी सतीश कुमार के सरकारी नंबर पर फोन कॉल आई। उन्होंने स्पीकर ऑन कर फोन को सुना तो फोन करने वाला युवक गाली-गलौज करने लगा। आरोपी युवक ने बताया कि उसने पुलिस पास ही फोन मिलाया है। इसके बाद थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह जहां कहीं भी बैठे हैं, वह उसे वहीं आकर खा जाएगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।
जिस नंबर से फोन किया गया था, उसकी जांच करने पर पता चला कि यह नंबर धनकोट के विक्रम के नाम पर रजिस्टर्ड है। थाना पुलिस ने विक्रम को जाकर गिरफ्तार कर लिया। विक्रम ने पूछताछ में शराब के नशे में गाली-गलौज करने की बात स्वीकार की। बादशाहपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।