Haryana Crime News: जिम ट्रेनर से प्यार, फिर सुपारी देकर पति को लगाया ठिकाने, ढाई साल बाद बेरहम पत्नी की खौफनाक करतूत का खुलासा

हरियाणा के पानीपत में हुए कंप्यूटर सेंटर संचालक विनोद बराड़ा हत्या कांड में बड़ा खुलासा है।
 
जिम ट्रेनर से प्यार, फिर सुपारी देकर पति को लगाया ठिकाने, ढाई साल बाद बेरहम पत्नी की खौफनाक करतूत का खुलासा 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत में हुए कंप्यूटर सेंटर संचालक विनोद बराड़ा हत्या कांड में बड़ा खुलासा है। विनोद की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। जिसके बाद इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला है।

ये मामला साल 2021 का है। प्यार मोहब्बत में अंधी हुई पत्नी ने किसी की परवाह न करते हुए अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। विनोद सुखदेव नगर में हॉरट्रोन कंप्यूटर सेंटर चलाता था। पत्नी निधी घर संभालती थी। दोनों की लाइफ सहीं चल रही होती है। लेकिन इन दोनों की जिंदगी में एक तीसरा शख्स एंट्री ले लेता है। 

काम से फ्री होने के बाद निधी घर पर खाली रहती थी तो उसने जिम ज्वाइन किया। जिम में उसकी मुलाकात सुमित से हुई। सुमित उर्फ बंटू यहां जिम में ट्रेनिंग देता था। सुमित को देख निधी पति को भूल गयी और उसके इश्क में इस कदर पागल हुई की उसे किसी का होश नहीं रहा। दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त गुजारने लगे। लेकिन इसकी भनक विनोद को लग गई। 


जिसके बाद विनोद और सुमित में एक दो बार कहासुनी भी हुई थी। विनोद निधी से भी इस बात पर झगड़ने लगा। ऐसे में प्रेमी के प्यार में दीवानी पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। निधी का प्रेमी सुमित उर्फ बंटू अपने जानकार ट्रक ड्राइवर देव सुनार उर्फ दीपक निवासी भटिंडा से मिला और उसको 10 लाख रूपये कैश देकर वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया। सुमित ने देव सुनार को पंजाब नंबर की एक लोडिंग पिकअप गाड़ी भी दिलवाई। 

जिसके बाद देव सुनार ने 5 अक्तूबर 2021 को विनोद को जान से मारने की नियत से उक्त गाड़ी से सीधी टक्कर मारकर उसका एक्सीडेंट कर दिया।  इस एक्सीडेंट में विनोद की टांगे टूट गई मगर उसकी जान बच गई। मामले में देव सुनार गिरफ्तार हुआ। मगर सुमित उसे जमानत पर बाहर ले आया और फिर उन्होनें गोली मारकर विनोद की हत्या की साजिश रची। 15 दिसम्बर 2021 को देव सुनार ने घर मे घुसकर पिस्तौल से विनोद बराड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी।


मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिनों पहले पुलिस के पास मृतक विनोद बराड़ा के भाई जो आस्ट्रेलिया में रहते है उनका वॉटसअप पर एक मैसेज आया । उसने मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता होने का संदेह जताया। ढाई साल बाद सीआईए थ्री पुलिस टीम ने फाईल का दोबारा के गहनता से अध्ययन किया और कोर्ट से अनुमति लेकर दोबारा से जांच शुरू की। 

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी देव सुनार की सुमित नाम के युवक के साथ बातचीत थी और सुमित की मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी निधी से फोन पर काफी बातचीत होती है। पुलिस टीम ने 7 जून को आरोपी सुमित उर्फ बंटू निवासी गोहाना को सेक्टर 11/12 की मार्केट से गिरफ्तार कर पूछताछ की उसने खुलासा किया कि विनोद की पत्नी के साथ उसने ही विनोद की हत्या की साजिश रची थी। 


आरोपी सुमित उर्फ बंटू जेल में बंद देव सुनार के केस और घर पर परिवार का पूरा खर्च खुद दे रहा था। जिसके बाद इस मामले में मृतक की पत्नी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पत्नी ने अपना गुनाह कबूल किया। वहीं दोनों आरोपियों को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने शनिवार को को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।