Haryana Crime News: हरियाणा में पहले फेसबुक के जरिए युवक से हुई दोस्ती, बाद में आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला

हरियाणा में पहले तो फेसबुक के जरिए युवक से दोस्ती की, उसके बाद आरोपी ने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। आपको बता दें की 
 
haryana me ej aadmi nr kiya mablik kr ssaatuh didsh k a/lllkaseirir
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime News: हरियाणा में पहले तो फेसबुक के जरिए युवक से दोस्ती की, उसके बाद आरोपी ने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। आपको बता दें की 

महिला थाना पुलिस ने शहर की एक सोसायटी निवासी नाबालिग को बहलाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार किया गया आरोपी जिला झज्जर के गांव मदाणा कलां निवासी शिव कुमार है।

 पुलिस ने बताया कि शहर निवासी एक नाबालिग की फेसबुक के जरिए शिव कुमार नाम के युवक से दोस्ती थी। युवक ने नाबालिग को बहलाकर अपने पास झज्जर बुला लिया था ।

झज्जर जाने के बाद युवक ने अपनी मां से मिलवाने झांसा दिया और उसे रोहतक ले गया। रोहतक पहुंचने पर आरोपी ने नाबालिग को एक होटल में चलने के लिए कहा, लेकिन उसने इंकार कर दिया था।

 युवक ने बताया था कि उसकी मां वहीं पर आएगी। 

होटल पहुंचने के बाद युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक दी थी, जिसे पीने के बाद बेहोश हो गई।

 जब उसे होश आया तो अपने साथ दुष्कर्म होने का पता चला।

आरोपी ने अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने के साथ परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

 डर के कारण नाबालिग बस में बैठ कर वापस घर लौट आई और परिजनों को घटना के बारे में बताया था।

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व पाेक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।