Haryana Crime News: हरियाणा में एक ट्रांसपोर्टर को गोली मारने का मामला, गाड़ी लगाने को लेकर कुछ दिन पहले हुई थी रंजिश, जानें कहां का है मामला

 
Haryana Crime News: हरियाणा में एक ट्रांसपोर्टर को गोली मारने का मामला,  गाड़ी लगाने को लेकर कुछ दिन पहले हुई थी रंजिश, जानें कहां का है मामला   
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक ट्रांसपोर्टर को गोली मारने का मामला सामने आया है। यह घटना औद्योगिक कस्बा बावल आईएमटी में कंपनी के अंदर गाड़ी लगाने को लेकर रंजिश हुई थी।

 जिसके बाद ही सतीश पहलवान ग्रुप ने ही अपने ही गांव के एक ट्रांसपोर्टर को गोली मार दी। 

गोली ट्रांसपोर्टर के कंधे पर लगी है। इस वारदात में 8 लोगों के नाम सामने आए हैं।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस ने एक गोली भी बरामद की है। 

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 

फिलहाल आरोपी फरार है। वहीं गोली लगने से घायल युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


4 दिन पहले दी थी धमकी

 रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव पातुहेड़ा निवासी कमल सिंह के पास 15 पिकअप गाड़ियां हैं। 

उसने ये गाड़ियां बावल आईएमटी की कंपनी में लगाई हुई है।

 कमल सिंह ने बताया कि इस कंपनी में सतीश पहलवान अपनी गाड़ियां लगाना चाहता है, जिसके चलते उसकी कुछ दिन पहले अनबन हो गई थी। 

कमल सिंह ने बताया कि 4 दिन पहले सतीश पहलवान और उसके साथी टिंकू उर्फ छत्तरपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

 रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम 

कमल सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह कंपनी में किसी काम के सिलसिले में गया था।

 उसके बाद IMT में ही एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था। 

कमल सिंह का आरोप है कि तभी सतीश पहलवान का साथी हंसराज बाइक पर उसकी रेकी करने के लिए आया और फिर वहां से निकल गया।

इसके कुछ देर बाद एक आई-20 और एसेंट कार में सवार होकर 8-10 लोग वहां पहुंचे।

 आरोपियों ने कमल को धमकी दी कि सतीश पहलवान के काम में अड़चन डालना भारी पड़ेगा। 

इससे पहले वह कुछ समझ पाता आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली कमल के कंधे पर लगी।

 आरोपी फरार

गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। वहीं कमल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।

 गोली चलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। कसौला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग पाया।

 सूचना के बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे उपचार के लिए रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। 

जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक गोली बरामद की है।

8 आरोपियों पर FIR दर्ज

इस मामले में कसौला थाना पुलिस ने घायल कमल सिंह की शिकायत पर आरोपी सतीश पहलवान, टिंकू उर्फ छत्तरपाल, हंसराज, राजेश उर्फ गोलू, संदीप उर्फ अंटा, मोनू, सुरेंद्र पहलवान के अलावा तेजपाल के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120बी, 307, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

तेजपाल गांव आसलवास का रहने वाला है और बाकी सभी आरोपी कमल सिंह के गांव पातुहेड़ा के ही रहने वाले है।

 पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।