Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में 7 साल की बच्ची का अपहरण, अमरूद खिलाने के बहाने बच्चियों को ले गया था पड़ोसी, एक हाथ छुड़ाकर भागी

हरियाणा के यमुनानगर में एक सात साल की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है।
 
 हरियाणा के यमुनानगर में 7 साल की बच्ची का अपहरण, अमरूद खिलाने के बहाने बच्चियों को ले गया था पड़ोसी, एक हाथ छुड़ाकर भागी
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में एक सात साल की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी अमरूद खिलाने के बहाने दो बच्चियों को अपने साथ ले गया। एक बच्ची तो अपना हाथ छुड़ाकर भाग आई। जबकि, आरोपी दूसरी बच्ची को अपने साथ ले जाने में कामयाब रहा। आरोपी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला बूड़िया का है। यहां बिहार के गोपालगंज के अररिया निवासी नरेश किराए के मकान में रहता है। वह पड़ोसी की दो बच्चियों को अमरूद खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उन्हें किड़नैप कर लिया। हालांकि, उनमें से एक बच्ची हाथ छुड़ाकर भाग निकली। इसके बाद बच्ची ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। बूड़िया थाना पुलिस अलर्ट हुई और तुरंत बच्ची की सर्चिग शुरू कर दी। 

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक कैमरे में आरोपी की यह वारदात कैद हो गई है। जिसमें आरोपि युवक दोनों बच्चियों को अपने साथ लेकर जाता दिखाई दे रहा है। परिजनों ने बताया कि जब आरोपी खेतों की ओर जाने लगा तो एक बच्ची हाथ छुड़ाकर घर भाग आई। वारदात सुबह लगभग साढ़े 9 बजे की है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।