Haryana Breaking:हरियाणा के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर रेड...दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर पहुंची पुलिस

 
Haryana Breaking:हरियाणा के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर रेड...दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर पहुंची पुलिस
WhatsApp Group Join Now

Breaking: हरियाणा के गैंगHaryana स्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथियों के ठिकानों पर रोहतक पुलिस ने रेड की है। दिल्ली, रोहतक, सोनीपत व झज्जर में पुलिस द्वारा सुबह से ही छापेमारी की जा रही है। हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बता दें कि आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी, फिरौती आदि के कुल 17 मामले दर्ज हैं। जिनमें से जिला रोहतक में 10 व जिला झज्जर में 7 मामले दर्ज है। वहीं आरोपी ने हाल ही में गांव मोखरा के सरपंच से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया है।

Rohtak news, gangster himanshu alias bhau, neeraj bawana, naveen bali, bhau gang, haryana crime news, haryana news