Haryana: कुरुक्षेत्र हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बेटे ने की थी पूरे परिवार की हत्या, सामने आई ये वजह
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की बीते शनिवार को दर्दनाक मौत हो गई। अब पुलिस ने इस मामले जांच करते हुए एक चौकानें वाला खुलासा किया है। दरअसल इस परिवार के बेटे ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था।
जानें क्या है पूरा मामला?
ये पूरी घटना शाहाबाद के यारा गांव की है। मृतकों की पहचान नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत (आरोपी) और बहू अमृत कौर के रूप में हुई है। वहीं दुष्यंत का 13 साल का बेटा केशव घायल है। नैब सिंह कुरुक्षेत्र में जज के रीडर थे। आरोपी बेटा दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में कार्यरत था।
7 दिसंबर की रात दुष्यंत ने पहले अपने माता- पिता की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया और फिर अपने बेटे पर जानलेवा हमला किया। पूरे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी ने खुद भी जहर खा लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
इस घटना का पता 8 दिसंबर की सुबह चला। जब पड़ोसियों घर के किसी भी सदस्य को बाहर आते नहीं देखा तो उन्होनें इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर दाखिल हुई तो नजारा देख हर किसी के होश उड़ गए। घर में माता- पिता की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी। वहीं पति पत्नी और उनके बेटे सांसे चल रही थी। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां पति- पत्नी ने दम तोड़ दिया वहीं बच्चे का इलाज किया जा रहा है।
सुसाइड नोट में आरोपी ने बताई ये वजह
अब पुलिस ने इस वारदात के बाद एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें आरोपी दुष्यंत ने बताया है कि कनाडा में रहने वाले एक व्यक्ति के कारण वह काफी परेशान था। वह ना तो उसका काम कर रहा था और ना ही पैसे वापस कर रहा था जिसके कारण उसने ये कदम उठाया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को नैब सिंह अपनी पत्नी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में सो रहे थे। वहीं दुष्यंत और उसकी बहू के साथ उसका बेटा ऊपर बने कमरे में थे। इसी दौरान दुष्यंत ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। वहीं बेटे पर भी उसने जानलेवा हमला किया। लेकिन वह किसी तरह बच गया। अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।