Haryana: हरियाणा में 23 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, दोस्तों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के हिसार में एक 23 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ गया था। इस दौरान उन्होनें शराब पी।
 
हरियाणा में 23 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, दोस्तों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News:  हरियाणा के हिसार में एक 23 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ गया था। इस दौरान उन्होनें शराब पी। तभी किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसी बीच दोस्तों ने युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया। मृतक युवक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। तब पता लगा की उसकी मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।  


जानकारी के मुताबिक हिसार के लवंडी राणा गांव का है। मृतक की पहचान 23 साल के रोहित के रूप में हुए है। वह मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि रात लगभग साढ़े दस बजे तक मृतक रोहित अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान रोहित के दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई। 


ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने रोहित पर तेजधार हथियार वार कर दिया। वहीं सुबह जब रोहित घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी तलाश में जलघर पहुंचे। जहां उन्हें पर रोहित का शव मिला। परिजनों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पुछताछ कर रही है।