Gurugram Police Attacked: झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस टीम पर ही हो गया अटैक, जानलेवा हमले में कई पुलिसकर्मी घायल, घटना सीसीटीवी में कैद

 
Gurugram Police Attacked: झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस टीम पर ही हो गया अटैक, जानलेवा हमले में कई पुलिसकर्मी घायल, घटना सीसीटीवी में कैद
WhatsApp Group Join Now

देश में अगर कुछ घटना घटे या फिर कोई अपराधिक मामला हो तो आम जनता पुलिस को ही बुलाती है लेकिन जब पुलिस को बुलाने के बाद उनपर ही जानलेवा हमला हो जाएं तो फिर क्या ही कह सकते है….हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंका देने मामला सामने आया जहां पुलिस की टीम झगड़ा सुलझाने पहुंची तो उनपर ही जानलेवा हमला होगया और ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। ये घटना बुधवार देर रात की है जहां गुरुग्राम के जीवन हॉस्पिटल में दो लोग दवाई लेने पहुंचे थे और दवाई का भुगतान नहीं करने पर दोनों की हॉस्पिटल स्टाफ से कहासुनी हो गई।

मामला बढ़ता देख हॉस्पिटल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और जैसे ही पुलिसवाले आये उनपर ही आरोपियों ने हमला करदिया जिसमे 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक पुलिस वाले कि हालात गंभीर बताई जा रही है। आरोपियों में पुलिस की पीसीआर वैन ही तोड़ दी।

घटना के संबंध में जीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील तंवर ने बताया कि बुधवार रात को दो लोगों ने हमारे हॉस्पिटल स्टाफ पर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस को कॉल किया गया है मगर जैसे ही पुलिस स्टाफ पहुंचा आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया।