Gurugram Police Attacked: झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस टीम पर ही हो गया अटैक, जानलेवा हमले में कई पुलिसकर्मी घायल, घटना सीसीटीवी में कैद
देश में अगर कुछ घटना घटे या फिर कोई अपराधिक मामला हो तो आम जनता पुलिस को ही बुलाती है लेकिन जब पुलिस को बुलाने के बाद उनपर ही जानलेवा हमला हो जाएं तो फिर क्या ही कह सकते है….हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंका देने मामला सामने आया जहां पुलिस की टीम झगड़ा सुलझाने पहुंची तो उनपर ही जानलेवा हमला होगया और ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। ये घटना बुधवार देर रात की है जहां गुरुग्राम के जीवन हॉस्पिटल में दो लोग दवाई लेने पहुंचे थे और दवाई का भुगतान नहीं करने पर दोनों की हॉस्पिटल स्टाफ से कहासुनी हो गई।
#Gurugram :POLICE PCR ATTACKED AND THREE POLICEMEN BEATEN UP BY STICK AFTER POLICE CALLED BY THE HOSPITAL STAFF OVER FEW MISCREANTS NOT PAYING MEDICINE BILL pic.twitter.com/asGRgw2mJe
— rajni singh (@imrajni_singh) October 6, 2022
मामला बढ़ता देख हॉस्पिटल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और जैसे ही पुलिसवाले आये उनपर ही आरोपियों ने हमला करदिया जिसमे 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक पुलिस वाले कि हालात गंभीर बताई जा रही है। आरोपियों में पुलिस की पीसीआर वैन ही तोड़ दी।
घटना के संबंध में जीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील तंवर ने बताया कि बुधवार रात को दो लोगों ने हमारे हॉस्पिटल स्टाफ पर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस को कॉल किया गया है मगर जैसे ही पुलिस स्टाफ पहुंचा आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया।