गुरुग्राम: 14 साल की लड़की ने सुनाई आपबीती, कैसे जानवर बन जाते थे लोग, स्पा सेंटर का सच्च पीड़िता की जुबानी
स्पा सेंटर कहने के लिए तो मसाज पार्लर उसको कहा जाता है लेकिन उसके पीछे चल रहे है काले कारनामों के बारे में बहुत कम ही लोग जानते है. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कामों का पर्दाफाश एक पीड़ित 14 साल की नाबालिग लड़की ने किया. उस नाबालिग बच्ची ने सुनाई आपबीती की कैसे लोग उसके साथ व्यवहार करते थे और जानवर की तरह सलूक करते थे. उस बच्ची ने बताया कि उसका हर दिन 14-15 लोग रेप करते थे.
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था होटलों में क्लाइंट ले जाता था और वहां भी उसके साथ बर्बरता करता था. गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करने वाली एक नाबालिग लड़की ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस को बताया है कि रिसेप्शनिस्ट की नौकरी का झांसा देकर उसे स्पा सेंटर में काम पर रखा गया जहां हर दिन 10-15 लोग उसका रेप करते थे और उसके साथ जानवरों की तरह व्यवहार करते थे.
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी पुलिस ने कई बार स्पा सेंटरों में छापेमारी की और कई लोगों को पकड़ा. उन्हीं में से एक स्पा सेंटर की नाबालिग लड़की ने अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई और उसने फिर पुलिस से कहा है कि मेरे साथ स्पा सेंटर में रेप नहीं बल्कि हर रोज गैंगरेप हुआ है. हर दिन कई लोग आते थे और बारी बारी रेप करते थे. मैं चीखती थी चिल्लाती थी पर मेरी आवाज़ कोई नही सुनता था…
नाबालिग पीड़ित ने बताया कि कैसे स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर वहां ले आई और फिर धीरे धीरे हर दिन मेरा गैंगरेप होता था. हर दिन 14 से 15 लोग आकर मेरा रेप करते थे और उनको मेरी उम्र से मतलब नहीं था मैंने कई बार मदद मांगी पर किसी ने नहीं सुनी मेरी उनको तो मेरे शरीर से मतलब था.
शुरुआत से ही स्पा संचालक और वहां काम करने वाले युवकों ने मेरी अश्लील वीडियो बना ली और फिर मुझे ब्लैकमेल करके इस देह व्यापार में धकेल दिया पास उसका अश्लील वीडियो था. पीड़िता ने बताया कि मैंने कई बार कोशिश की पुलिस को बताने की पर वहां भी मेरी गुहार किसी ने नही सुनी. हर दिन मेरे लिए बद से बदतर होता जा रहा था. फिर एक दिन छापेमारी में पुलिस ने हम्हे छुड़ाया.