Gold Smuggling : प्राइवेट पार्ट में 50 लाख के सोने की तस्करी कर रहा था शख्‍स, कस्टम अधि‍कारी भी दंग

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Gold Smuggling : शारजाह से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे विमान के एक यात्री के पास से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 840 ग्राम सोना बरामद किया है।

मलाशय में सोना छिपाकर.....

बिहार प्रांत के सीवान का रहने वाले कन्हैया कुमार ने अपने मलाशय में सोना छिपाकर रखा था। इसकी कीमत 49 लाख रुपये आंकी गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक माह में छठवीं बार शारजाह से लाया गया सोना कस्टम की टीम ने पकड़ा है।

वाराणसी एयरपोर्ट पर...

वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई-एक्स 184 बुधवार रात 11 बजे पहुंचा। यहां कस्टम टीम निगरानी करते हुए एक-एक यात्रियों की जांच कर रही थी। इस दौरान बिहार के सिवान निवासी कन्हैया कुमार पर शक हुआ तो गहराई से जांच में उसके पास सोना होने का यकीन हो गया।

840 ग्राम सोना बरामद

पूछताछ में कन्हैया टूट गया और कुबूला कि मलाशय में सोना छिपा कर रखा है। उसके बाद पेस्ट बनाकर कैप्सूल के शक्ल के रखे गए 840 ग्राम सोना बरामद हुआ।

इस तरह न‍िकाला सोना 

एयरपोर्ट पर डॉक्टरों ने एनीमा डालकर कैप्सूल को निकाला। कन्हैया से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। सोने की कीमत 50 लाख से अधिक होने पर ही कायदों के मुताबिक आरोपित की गिरफ़्तारी की जाती है। इन दिनों सोने का पेस्ट बनाकर उसे कैप्सूल शक्ल में मलाशय में छिपाकर लाने का प्रचलन बढ़ा है।