Gangster Encounter: जिरकपुर में गैंगस्टर का एनकाउंटर, पुलिस कस्टडी से भागते वक्त मारी गोलियां
Dec 13, 2023, 12:36 IST
WhatsApp Group
Join Now
मोहाली के जीरकपुर में पुलिस ने गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हैपोवाल का एनकाउंटर कर दिया है।
पुलिस कस्टडी से भागते वक्त किया मोहाली पुलिस ने एनकाउंटर।
पुलिस गैंगस्टर करणजीत सिंह को मर्डर केस में पिस्तौल बरामद करवाने के लिए मौके पर लेकर गई थी।
लेकिन वह कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था तभी भागते वक्त पुलिस ने गोलियां मारी।
6 मर्डर में वांटेड है रिंदा-खत्री गैंग का गैंगस्टर करणजीत सिंह।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पुलिस मुलाजिम भी हुआ जख्मी।
काबिलेजिक्र है कि जस्सा गैंगस्टर हरविंदर रिंदा और सोनू खत्री का करीबी है और नवांशहर का रहने वाला है।
यह फायरिंग मोहाली के जीरकपुर के पीर मुछल्ला क्षेत्र में हुई है।