मुझे माफ कर देना और शादी कर लेना... अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ये लाइन लिखकर, युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली। 
 
मुझे माफ कर देना और शादी कर लेना... अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ये लाइन लिखकर, युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम
WhatsApp Group Join Now

Ghaziabad Suicide: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। हालांकि, उसने इसमें अपनी मौत की वजह नहीं बताई है। पुलिस को कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर का युवक गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में रह रहा था। मंगलवार को उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में काम करता था। खबरों की मानें, तो युवक ने अपने सुसाइड नोट में प्रेमिका और बहन को अपने दिल की बात लिखी है। जिसमें उसने अपनी बहन से कहा कि वह मम्मी का ध्यान रखें और प्रेमिका से कहा कि वह उसे माफ कर दें किसी और से शादी कर लें। 

प्रेमिका से लगातार संपर्क में था युवक 

खबरों की मानें, तो पुलिस ने जब युवक की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह अपनी प्रेमिका से लगातार संपर्क में था। उसकी अपनी प्रेमी के साथ रोजाना बात होती थी। ऐसे में पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि प्रेमिका से अनबन के बाद युवक ने आत्महत्या की हो। हालांकि, सुसाइड नोट से ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। जिससे ये साबित हो सके कि उसने अपनी प्रेमिका से झगड़े के बाद यह कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 


 बिहार के लड़के ने ये लिखा सुसाइड नोट में 

बताया जा रहा है कि युवक ने मरने से पहले अपने सुसाइट नोट लिखा कि ‘दीदी  अब हम नहीं रहना चाहते हैं... आप मम्मी को अपने साथ रखना और  मम्मी का ध्यान रखना।’ वहीं युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिखा कि ''मुझे माफ कर देना और शादी कर लेना। इसके अलावा उसने अपने अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि जीजा.... मरने के बाद मुझे मेरे गांव लेकर जरूर चलिएगा...''