पहले लव मैरिज, फिर जमीन बेचकर पत्नी को बनाया सिपाही, अब दूसरे संग रोमांस करने लगी तो पति ने उठाया ये बड़ा कदम

 
पहले लव मैरिज, फिर जमीन बेचकर पत्नी को बनाया सिपाही, अब दूसरे संग रोमांस करने लगी तो पति ने उठाया ये बड़ा कदम
WhatsApp Group Join Now
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को महिला सिपाही की हत्या मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पति की डायरी ने मृतका सिपाही शोभा कुमारी के कई राज खोले हैं। 

दरअसल बिहार के पटना जक्शन के पास होटल मिनाक्षी के कमरा नंबर 303 में पति ने ही अपनी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्नी की नग्न अवस्था में छोड़कर पति फरार हो गया था। 

yreyre

बताया गया कि महिला होटल में गजेंद्र नामक युवक से शुक्रवार की सुबह मिलने आई थी. जहानाबाद के गजेंद्र ने गुरुवार की शाम कमरा बुक कराया था. बाद में युवक की पहचान महिला के पति के रूप में हुई. महिला को गोली उसके पति ने ही मारी थी.

gdfghdf

जहानाबाद के काको के रहने वाले गजेंद्र ने अपनी पत्नी सिपाही शोभा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. महिला सिपाही की हत्या के बाद कई बातों का खुलासा हो रहा है. 

बताया जा रहा है कि शादी शुदा महिला सिपाही का एसएसबी के जवान धीरज कुमार से अफेयर है. इस बात से उसका पति डिप्रेशन में रह रहा . दरअसल शोभा कुमारी और गजेंद्र ने प्रेम विवाह किया था. गजेंद्र कोचिंग सेंटर चलाता था, यहीं उसकी मुलाकात शोभा से हुई थी. शादी के बाद उसने खेत बेचकर पत्नी को पढ़ाया फिर शोभा सिपाही बनी.

गजेंद्र के पिता ने बताया कि उसका बेटा 13 हजार रुपए लेकर घर से निकला था. बाद में जानकारी हुई कि बेटे ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बेटे का दोस्त हेमंत ने कई दिनों से नशे की गोली खा रहा था. 

gdfh

हेमंत ने कहा कि पूछने पर गजेंद्र ने बताया था कि पत्नी शोभा का एसएसबी के जवान धीरज कुमार से अफेयर चल रहा है. पत्नी का जिससे अफेयर चल रहा है वह सीतामढ़ी का रहने वाला है. इसके चलते वह डिप्रेशन में रह रहा था. अफेयर को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हो चुका था.

पिता ने कहा कि गजेंद्र ने अपने मन से शादी किया फिर खेत बेचकर पत्नी को पढ़ाया लिखाया. पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रहा था.वहीं गांव वालों का कहना है कि गजेंद्र बहुत शांत विचार का लड़का था. वह नौकरी की तैयारी कर रहा था विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. पटना के कोतवाली थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.