Gurugram factory fire: गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां
हरियाणा के गुरुग्राम के बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गई। आग की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका
आग के चलते कंपनी को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग कैसे लगी है। हादसे के दौरान कंपनी के अंदर कितने लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
शुरुआती जांच में ये सामने आ रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगी है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि सुबह स्थानीय लोगों ने अचानक फैक्ट्री में लगी आग को देखा जिसके बाद फैक्ट्री के अधिकारियों और दमकल को इसकी सूचना दी गई।
सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। दमकल के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।