UP Crime News: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 8 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Lakhimpur Kheri) हुआ है। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती काराया गया है जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लिहाजा मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि ये हादसा लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास हुई। यहां तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने सामने की भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों भरे बस के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रक पलट गई।
जानकारी के मुताबिक बस सुबह आठ बजे के करीब धौरहरा से लखीमपुर के लिए रवाना हुई थी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।