Sasur Bahu Relations: ससुर की विधवा बहू पर थी गंदी नजर, मांग में सिंदूर भरकर किया ये कांड

 
ससुर की विधवा बहू पर थी गंदी नजर, मांग में सिंदूर भरकर किया ये कांड
WhatsApp Group Join Now
Sasur Bahu Relations: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक ससुर ने ही विधवा बहू की मांग में सिंदूर भर दिया। जब बहू ने इसका विरोध किया तो उसका सिर मुंडवा दिया और पूरे गांव में घुमाया।  इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी. पीड़ित महिला ने अपने चचेरे ससुर और उसके समर्थकों के खिलाफ करजा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. 

उसने खुलासा किया कि उसके चचेरे ससुर ने उसे गांव छोड़ने का आदेश दिया था और यहां तक कि उसे जान की धमकी भी दी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने आठ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य संदिग्ध देवेन्द्र मांझी को गिरफ्तार कर लिया.

आवेदन में कहा गया है कि 20 अक्टूबर को आरोपी चचेरे ससुर ने विधवा बहू की मांग में जबरदस्ती सिन्दूर लगा दिया. जब उसने विरोध किया तो उसने उसका शारीरिक शोषण किया. चचेरे ससुर ने उसे गांव छोड़ने का आदेश दिया और जब वह नहीं मानी तो उसने जबरन उसका सिर मुंडवा दिया और उसे पूरे गांव में घुमाया. बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाली दुल्हन की सास के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.

इस मामले में महिला ने देवेन्द्र मांझी, गुला मांझी, जय राम मांझी, शंभू मांझी, सोनू मांझी, जयलाल मांझी, अखिलेश मांझी और मिथिलेश मांझी को आरोपी बनाया है. परिजनों ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी है. 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में जांच की. कई आरोपी अपने घर छोड़कर भाग गए हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. 

करजा के थाना प्रभारी राकेश कुमार राकेश ने बताया कि उन्होंने मुख्य आरोपी देवेन्द्र मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस फिलहाल गांव छोड़ चुके बाकी भगोड़ों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.