Faridabad पुलिस ने किया बड़े वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश, फिल्मी स्टाइल में फर्जी ग्राहक बनकर 3 आरोपियों को दबोचा

 
Faridabad पुलिस ने किया बड़े वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश, फिल्मी स्टाइल में फर्जी ग्राहक बनकर 3 आरोपियों को दबोचा
WhatsApp Group Join Now

फरीदाबाद में बहुत बड़े लेवल में वेश्यावृत्ति रैकेट चल रहा था जिसके आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. आरोप ये है कि सेक्टर 21 के रॉयल गेस्ट हाउस में बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा था, आरोपी ग्राहकों को फ़ोन कर लड़कियों को होटल में बुलाकर सप्लाई करते थे. इसपर पुलिस ने एक प्लान बनाया और कुछ पुलिसकर्मी खुद फर्जी ग्राहक बनकर इस गेस्ट हाउस पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए में जितेंद्र, विनोद तथा निखिल शामिल थे. जिसमें आरोपी जितेंद्र राजस्थान के अलवर का था जो कि फरीदाबाद के एसजीएम नगर में रह रहा था तो वहीं आरोपी निखिल तथा विनोद फरीदाबाद के निवासी हैं. आरोपी जितेंद्र ने गेस्ट हाउस वैश्यावृति के लिए किराए पर लिया हुआ था. विनोद इसका मैनेजर था और निखिल यहां लड़कियां सप्लाई करता था.

Faridabad पुलिस ने किया बड़े वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश, फिल्मी स्टाइल में फर्जी ग्राहक बनकर 3 आरोपियों को दबोचा

फरीदाबाद एसीपी विनोद ने बताया कि 25 सितंबर को कुछ इंटरनल सोर्स से पता चला कि आरोपी जितेंद्र सेक्स रैकेट चला रहा है और होटलों में लड़कियां सप्लाई करवाता है. सूचना पर हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए NIT तथा महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता व इंस्पेक्टर माया की टीम ने संयुक्त रूप से एक टीम बनाई गई. हमने प्लान के साथ इन लोगों को रंगेहाथों पकड़ना चाहते थे ऐसे में हमने कुछ पुलिसकर्मियों को फर्जी ग्राहक बनकर भेजा और जितेंद्र को कांटेक्ट किया फिर उससे लड़की सप्लाई करने की बात की. कांटेक्ट करते ही जितेंद्र ने पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप्प पर कुछ लड़कियों की तस्वीरें भेजी जिसपर फर्जी ग्राहक ने एग्री किया और इसके बाद जितेंद्र ट्रैप पर फंस गया और होटल आने की बात कही जिसपर फर्जी ग्राहक ने आने की बात कही.

फर्जी ग्राहक अपने साथ करीब 5000 रुपये लेकर होटल पहुंचा जहां पहले से करीब 8 लड़कियां मौजूद थी जो देश के अलग अलग कोने से थी जैसे कि यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली आदि राज्यों की रहने वाली थीं. सिपाही ने लड़कियां देखते ही जितेंद्र को पैसे दे दिया. सिपाही ने इसके बारे में अपनी टीम को सूचना दी जिसके पश्चात पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल में रेड डाली और आरोपियों को गिरफ्तार करके लड़कियों को मुक्त करवाया.

आरोपी जितेंद्र के पास से तुरंत 5000 रुपये बरामद कर तुरंत सब आरोपियों को कब्जे में ले लिटा और फिर जो खुलासे हुए वो चौकाने वाले थे. आरोपी जितेंद्र ने बताया कि यहां हर दिन नई लड़कियां आती थी और हम ग्राहकों फिर उनके अककॉर्डिंग लड़कियां सप्लाई करते थे. रॉयल गेस्ट हाउस से मिली लड़कियों की मेडिकल जांच करवा दी गयी वही आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.