Fake doctors in Rajasthan: राजस्थान में बड़ा फर्जी वाडा, 12वीं पास 100 लोगों को बनाया डॉक्टर, काउंसिल के रजिस्ट्रार तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
Fake doctors in Rajasthan: राजस्थान में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां 12वीं पास 100 ऐसे लोगों को डॉक्टर बना दिया गया, जिन्होंने न तो कभी मेडिकल की पढ़ाई की और न ही कोई इंटर्नशिप की है। वहीं इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद भजनलाल सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रमुख विशेषज्ञ सर्जरी डॉ. गिरधर गोपाल गोयल को अब RMC के रजिस्ट्रार की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
जानकारी के मुताबिक, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस मामले में पांच सदस्यों की एक जांच समिति गठित की है। समिति की फाइनल रिपोर्ट के आधार पर काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश माथुर और कनिष्ठ सहायक फरहान हसन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
खबरों की मानें, तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के की मानें, तो प्रथम दृष्टया रजिस्ट्रेशन करने में कुछ प्रक्रियागत खामियां सामने आई हैं। साथ ही, रजिस्ट्रेशन में लापरवाही और अनियमितता से संबंधी तथ्य भी सामने आए हैं। इसे देखते हुए रजिस्ट्रार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने यह भी कहा है कि फर्जी रजिस्ट्रेशन होना गंभीर मामला है। सरकार इसकी तह तक जाएगी और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉरलेंस नीति पर काम कर रही है।