Rajasthan Raid News: राजस्थान में आबकारी पुलिस ने की छापेमारी, तेल के टैंकर में चोरी से लेकर जा रहे थे 50 लाख की शराब, ट्रक ड्राइवर फरार
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में आबकारी पुलिस ने छापेमारी को तो 50 लाख की शराब से भरा टैंकर पकड़ा गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार. ये टैंकर गुजरात जा रहा था. पुलिस टैंकर के नंबर के जरिये कार्रवाई कर रही है और तलाशी जारी हैं.
इस ट्रक में भरे शराब की कीमत करीब पचास लाख रुपए बताई गई है. टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया. आबकारी पुलिस को किसी सूत्र से पता चला कि एक टैंकर में शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है.
सूचना मिलते ही आबकारी पुलिस ने झुंझुनूं में रेलवे पुलिस लाइन फाटक के पास नाकाबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को टैंकर आता दिखाई दिया. इसको रुकवाकर पूछताछ की, तो चालक ने कहा कि वह पानीपत से तेल खाली करके आ रहा है.
पुलिस को इस बात पर शक हुआ तो उन्होंने ट्रक की तलाशी लेने का फैसला किया. जब पुलिस ने टैंकर की तलाशी करने की बात कही, तो चालक ने टैंकर पर चढ़ने का बहाना किया. इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उससे कूदकर फरार हो गया. तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया और आबकारी पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली, तो उसमें अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली.
इसके बाद पुलिस टैंकर को लेकर थाने पहुंची और टैंकर को खाली कराया. इस संबंध में आबकारी निरीक्षक ताराचंद जाखड़ ने बताया, "टैंकर में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 632 कार्टून भरे हुए थे. इसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है. आबकारी पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है."