ED Raid कोलकाता में कारोबारी के घर में मिला इतना कैश, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी तीन मशीनें, देखें फोटोज
West Bengal News: पश्चिम बंगाल से करप्शन की काली कमाई के दिल देहलादेने वाले कई मामले सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने एक ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश ढूंढ निकाला है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ईडी टीम ने गार्डनरिच इलाके में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसान खान के ठिकाने पर छापेमारी की जिसमें इतना कैश मिला कि उसको गिनने के लिए तीन मशीन मंगाई गई। जानकारी के मुताबिक यहां से ईडी ने अभी तक सात करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं आगे की छानबीन की जा रही है।
प्राप्त हुई जानकारी में बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गार्डनरिच में परिवहन व्यवसायी निसार खान के घर पर शनिवार को छापेमारी की। यहां से ईडी को भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। कैश कैश की मात्रा इतनी ज्यादा है कि गिनने के लिए अधिकारियों को मशीनें तक बुलाई गई। ईडी सूत्रों के अनुसार निसार के दो मंजिला मकान की पलंग के नीचे से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 रुपए के नोटों बड़ी तादाद में बंडल बरामद हुए। इसके साथ ही 2000 रुपए के नोटों के बंडल जब्त किए गए।
कलकाता छापेमारी का केंद्र
इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होना सवाल खड़े करता है कि आखिरकार ये आया कहां से? जिसे लेकर लगातार जांच की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया कि ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता में तीन जगहों पर संयुक्त अभियान शुरू किया। पार्क स्ट्रीट के पास मैकलियोड स्ट्रीट पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बाकी दो छापे बंदरगाह से सटे इलाके और गार्डनरिच के शाही स्थिर इलाके में डाले गए। गार्डनरिच स्थित परिवहन कारोबारी निसार खान के घर से भारी मात्रा में कैश जब्त किया गया है।