DRI ने पकड़ा 65 किलो सोना, धरर्ले से कोरियर कंपनी में चल रही थी गोल्ड स्मगलिंग, जाने क्या है पूरा मामला?
भारत में काफी दिनों से गोल्ड स्मगलिंग के मामलें बड़े है. देश के अलग अलग हिस्सों में सोने की खेप का पकड़ा जाना ये साफ इंडिकेशन दे रहा है कि बाहरी देशों के स्मगलर्स इंडिया में काफी एक्टिव है. इसी स्मगलिंग की कड़ी को लगाम लगाने के लिए DRI (Directorate of Revenue Investigation) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. Operation Gold Rush डीआरआई ने 65 किलो सोना पकड़ा जिसकी कुल कीमत 33 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
नॉर्थ-ईस्ट के रास्ते तस्करों ने छुपाया 65 किलों सोना
डीआरआई को टिप मिली थी जिसमे ये बताया कि कुछ लोग सोने की तस्करी कर मिज़ोरम के रास्ते एक बड़ी सोने की खेप लेकर स्मगलिंग कर रहे है. इसके बाद डीआरआई ने ऑपेरशन गोल्ड रश का ख़ुफ़िया प्लान बनाया जिसमे DRI टीम के कुछ चुनिंदा ऑफिसर्स ने इस स्मगलिंग को रोकने के लिए पूरी तैयारी की और इन सोने के तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया. DRI के मुताबिक इस सोने के खेप को पूर्वोत्तर के इलाकों से मुम्बई, पटना और दिल्ली में तस्करी कर लाया गया. बताया जा रहा है कि इस तरह तस्करी में पकड़े गए सोने की ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है. डीआरआई के इस छापेमारी में सोने के बहुत सारे बिस्कुट बरामद हुए जिसका वजन कुल 65.46 किलोग्राम है.
कोरियर कंपनी के जरिये हो रही थी स्मगलिंग
डीआरआई से मिली जानकारी के मुताबिक गोल्ड स्मगलिंग के लिए डोमेस्टिक कोरियर और लॉजिस्टिक कंपनी का इस्तेमाल किया गया. सोने के बिस्कुटों को घरेलू इस्तेमाल के अलग-अलग सामान के बीच छिपाकर लाया गया था.
डीआरआई ने पहले भी सोने की छापेमारी में कई बड़ी कामयाबी हासिल की थी जिसमे उन्होंने सबसे पहले महाराष्ट्र के भिवंडी में ऑपरेशन गोल्ड रश के अंतर्गत सोने के 120 बिस्कुट पकड़े जिनका वजन करीब 19.93 किलोग्राम और कीमत 10.18 करोड़ रुपये बताई गयी है. इसके बाद संयुक्त जांच में पता चला कि सोना पहले विदेश से मिजोरम आया और फिर वहां से इसकी खेप मुंबई पहुंची. इसी कंसाइनमेंट की 2 खेप दिल्ली और पटना में भी कोरियर के जरिये डिस्पैच की गईं.
इसके बाद डीआरआई ने पटना में इसी लॉजिस्टिक कंपनी के वेयरहाउस पर छापेमारी की जिसमे उनको 172 सोने के बिस्कुट बरामद हुई जिनका वजन 28.57 किलोग्राम और कीमत करीब साढ़े 14 करोड़ रुपये है. इसके तुरंत बाद दिल्ली में भी इसकी तीसरी खेप पकड़ी गई जिसमें 102 सोने के बिस्कुट बरामद हुए जिनका वजन 16.96 किलोग्राम और कीमत करीब 8.69 करोड़ रुपये आंकी गयी है. तो इसी तरह कुल आंकी गयी सोने की खेप में DRI को 394 सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं वो भी देश के अलग अलग हिस्सों से. इनका कुल वजन 65.46 किलोग्राम और कुल कीमत करीब 33.40 करोड़ रुपये है.