Delhi Firing: RK पुरम में दो गुटों की लड़ाई, सरेआम चली गोलियां, दो महिलाओं की मौत

 
Delhi Firing:  RK पुरम में दो गुटों की लड़ाई, सरेआम चली गोलियां, दो महिलाओं की मौत
WhatsApp Group Join Now


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में दो महिलाओं को गोली लग गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. गोलीबारी की ये घटना आरके पुरम के अंबेडकर बस्ती इलाके की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मेन शूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्हीं दोनों ने गोली चलाई थी.

जानकारी के मुताबिक, साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम में दो गुटों में विवाद के बाद शनिवार की देर रात फायरिंग हुई. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग फायरिंग पर फायरिंग करते जा रहे हैं और घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है.

इस फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लगी थी. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही थी. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ही महिलाओं की मौत हो गई है.