Crime news: सालगिरह की बधाई देने गई पत्नी तो पति ने दिया जहर, वजह जानकर पुलिस भी हैरान
Crime News: यूपी के मेरठ से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की सालगिरह के दिन पति ने पत्नी को जहर पिला दिया। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
हैरान करने वाला ये मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र का है। यहां गोटका गांव की रहने वाली ज्योति की शादी 2 साल पहले नाहली गांव के रहने वाले विकास से हुई थी। दोनों का एक साल का बच्चा भी है। ज्योति का आरोप है कि उसके पति के बाहर अवैध संबंध थे। बीते रविवार को उसकी शादी की दूसरी सालगिरह थी। सुबह जब वह अपने पति के पास जगाने गई तो उसने उसके साथ दुराचार किया और उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया।
हालत बिगड़ने पर उसे सरधना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी में 15 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन शादी में मिले सामान से ससुराल वाले खुश नहीं थे। पति दहेज के लिए ज्योति के साथ मारपीट करता था। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पति को भी हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, पति का कहना है कि महिला ने गुस्से में आकर खुद ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।