Crime News: प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ बेडरूम में थी बीवी, पति ने खोया आपा, फिर कर दिया ये कांड

 
Crime News: प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ बेडरूम में थी बीवी, पति ने खोया आपा, फिर कर दिया ये कांड 
WhatsApp Group Join Now

Crime News: राजस्थान के बारां में कुछ दिन पहले एक घर के अंदर महिला की लाश मिली थी। उसी कमरे में एक युवक भी खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

अब इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति की गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने उससे पुछताछ की तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई और आरोपी ने इस हत्या के पीछे ऐसी वजह बताई, जिसे सुन पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।
 
जानें क्या है पूरा मामला ? 
ये मामला राजस्थान के बारां जिले के धाकड़ खेड़ी गांव का है। यहां रहने वाले गणेश पारेता की शादी 12 साल पहले श्योपुर निवासी रिंकी से हुई थी। शादी से के बाद उनके दो बच्चे हुए। गणेश अपने परिवार के साथ बेहद खुश था।


एक साल चल रहा था पत्नी का अफेयर 
लेकिन फिर उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। क्योकिं रिंकी किसी और से प्यार करने लगी थी। आरोपी ने बताया कि एक साल से रिंकी का कोटा निवासी 20 वर्षीय गौरव हाड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव की रिश्तेदारी धाकड़खेडी गांव में थी। 


झूठ बोलकर ब्वायफ्रेंड से मिलने जाती थी बीवी 
इसकी वजह से वो वहां पर अक्सर आता-जाता रहता था। रिंकी और गौरव दोनों गांव और कोटा में एक दूसरे से मिलते रहते थे। रिंकी भी अपने पति से झूठ बोलकर गौरव से मिलने कोटा जाती थी।


‘तेरी पत्नी को मैं ही रखूंगा’
आरोपी गणेश ने बताया कि गौरव कुछ दिनों से लगातार मुझे धमकी दे रहा था और कह रहा था कि "तेरी पत्नी को मैं ही रखूंगा। वह मुझे से बहुत प्यार करती है।" ये बात सुनते ही गणेश ने खौफनाक प्लान बनाया। 


 1 जनवरी को किया था फोन 
1 जनवरी को गौरव ने गणेश को फोन किया और कहा आज मैं तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं। उस दिन गौरव हाड़ा और उसके तीन दोस्त सूरज, ऋषि और कुणाल बाइक से रात 12:00 बजे रिंकी के घर आए। 

पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट 
वहीं गणेश भी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया। 2 जनवरी की दरमियानी रात गणेश ने धारदार हथियार से गौरव पर हमला कर दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी को भी नहीं छोड़ा। उसपर भी एक के बाद एक कई वार किए। जिससे गौरव व रिंकी की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी गणेश मौके से फरार हो गया। 


आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया 
वहीं गौरव के साथ भी वहां से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। रिंकी और गौरव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो दिन की तलाश के बाद गणेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया।