Crime News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में गर्लफ्रेंड के चक्कर में भिड़े छात्र, एक स्टूडेंट की मौत, पढें पूरी खबर

 
Crime News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में गर्लफ्रेंड  के चक्कर में भिड़े छात्र, एक स्टूडेंट की मौत, पढें पूरी खबर
WhatsApp Group Join Now

Crime News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र आपस में ही भिड़ गए, इस बीच एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में छात्र की मौत हो गई. 

कॉलेज के पास छात्रों के बीच झगड़ा

जानकारी के मुताबिक यह छात्र संडे को क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे. कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक छात्र के चाकू मार दिया गया. जिस लड़के को चाकू मारा गया, उसका नाम निखिल चौहान है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

गर्लफ्रेंड को माना जा रहा वजह

बता दें कि इस मर्डर की वजह निखिल की गर्लफ्रेंड को माना जा रहा है. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. इसके बाद कहासुनी हुई थी और आज दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने पर चाकू मार दिया.


19 वर्षीय निखिल की हत्या

निखिल चौहान को चरिका पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हमले में मारा गया शख्स निखिल चौहान पुत्र संजय चौहान था. जो कि पश्चिम विहार का निवासी था. बताते चलें कि निखिल चौहान की उम्र मात्र 19 वर्ष थी.